हिन्दू मंदिरो के बाद अब जैन मंदिरो में भी रोक, फटी जींस, बरमूडा, नाइट शूट में पहुंचे तो बाहर से ही करने पड़ेंगे दर्शन

देश के अलग-अलग राज्यों के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिन्दू मंदिरों में सभ्य परिधान में नहीं होने पर मंदिरो में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसी तर्ज पर अब जैन मंदिरो ने भी नियमों को सख्त कर दिया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के दिगंबर जैन समाज के मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। सकल जैन समाज ने श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जीरो रोड, ऋषभदेव तपोस्थली अंदावा, कटरा और बेनीगंज मंदिरों में जींस, हाफ पैंट, फ्रॉक, कटे-फटे कपड़े, (Dress Code in Jain Temples) चमकीले या भड़कीले कपड़े पहनकर आने वालों पर रोक लगा दी है। महिलाओं और लड़कियों से खासतौर से सिर ढंक कर मंदिर में प्रवेश करने का अनुरोध किया गया है। मर्यादित और शालीन कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इन मंदिरों में बोर्ड भी लगा दिए गए है।
