
जींद: हरियाणा के जींद जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक सवारी बस और क्रूजर के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। (Haryana bus-cruiser collission ) टक्कर इतनी भयानक थी कि 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 12 लोग गंभीर तौर पर जख्मी बतायें जा रहे है। सभी को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
घटना के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हादसा जींद में भिवानी रोड पर बीबीपुर गांस के पास हुआ है। यहां एक रोडबेज बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस और क्रूजर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास तथा अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए नागरिक (Haryana bus-cruiser collission ) अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकालीन वार्ड में लगा दिया गया, ताकि घायलों को इलाज हो सके।
