छत्तीसगढ़नेशनल

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरणों में, इतने समय दी जाएगी मुख्य अतिथि को सलामी….कलेक्टर और एसपी ने जताया संतोष…कमिश्नर के साथ झा औचक पहुंचे यहां

बिलासपुर—हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस रंगारंग कार्यक्रम के बीच गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि झण्डे को सलामी देंगे। झण्डा रोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन होगा। परेड में एनसीसी,स्काउट एण्ड गाइड के अलावा होमगार्ड की टुकड़ियां और पुलिस के जवान शामिल होंगे। एनएसएस की भी विशेष उपस्थिति होगी। गुरूवार को कलेक्टर और पुलिस कप्तान कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस मैदान पहुंचे। रिहर्सल देखकर संतोष जाहिर किया है। हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस मैदान में किया जाएगा। पन्द्रह अगस्त की तैयारियां अपने ऊरूज पर है। इसी क्रम में तैयारियों का जायजा और रिहर्सल देखने कलेक्टर संजीव झा और पुलिस कप्तान संतोष कुमार पुलिस मैदान पहुंचे।
 इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पुलिस परेड ग्राउंड तैयारियों को लेकर संतोष जाहिर किया। दोनो अधिकारियों ने दिए गए सभी आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।   जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सवेरे 9 बजे होगा। कलेक्टर ने रिहर्सल के दौरान सभी विभागों के जिला प्रमुखों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा ।  मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। पुलिस, एनसीसी, नगर सेना, जेल प्रहरी एवं एसएएफ और होम गार्ड की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी।
समारोह स्थल पर स्कूली बच्चों की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी देते हुए सभी को पूरी तैयारियों के साथ रहने को कहा । स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक और  राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में रोशनी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत समेत अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। 
कलेक्टर और निगम कमिश्नर का औचक निरीक्षण
कलेक्टर संजीव कुमार झा नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के साथ शहर स्थित अरपा नदी को संरक्षित और संवर्धित करने को लेकर किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर और कमिश्नर  अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना, पचरीघाट बैराज और शिवघाट बैराज  के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी और  ठेकेदारों से निर्माण कार्यों के सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी समझने का प्रयास भी किया। 
गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का जरूरी निर्देश भी दिया। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर काम पर 31 अगस्त तक पूर्ण करें। इस दौरान निगम कमिश्नर ने कलेक्टर से अरपा रिवर फ्रंट में बन रहे उद्यान, रिवर व्यू रोड और परियोजना के संबंध में विस्तार से साझा किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button