
कोरबा – लंबे समय के बाद राजस्व मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल क्षेत्र के दौरे पर है। अलग-अलग सार्वजनिक उपक्रमो के कॉलोनियों में पहुंच लोगो से उनकी समस्या जान मंत्री के तेवर सातवे आसमान पर है। कम्पनी के अधिकारियों को फटकार लगाते तुरंत निराकरण के लिए पहल भी कर रहे है। मंत्री के दौरे से पीएसयू के लोगो को राहत मिल सकती है लेकिन इस दौरे ने कोरबा के अलग अलग इलाके में रह रहे अटल आवास वासियों की उम्मीदें भी बढ़ा दी है। महापौर के वार्ड पंप हाउस अटल आवास के जैसे ही निगम क्षेत्र के कइयो अटल आवास अब जर्जर हो चले है। निगम यहां सुधार नहीं करा पा रही है महापौर ने यहां सांसद का दौरा करा दिया था जिस पर भाजपाइयों ने रहवासियों के साथ मिल सांसद और महापौर का घेराव करते महापौर की फ़ज़ीहत भी कर दी थी। उस दिन मंत्री शहर में ही मौजूद थे लेकिन किसी कारण या व्यस्तता के कारण एक माह पहले मंत्री नहीं गए थे लेकिन अब मंत्री जी सभी कामों से मुक्त हो क्षेत्र के दौरे पर है
ऐसे में लोगो को उम्मीद है कि कॉलोनियों की हालत देखने के बाद अब वो उनके गरीबखाने में जरूर दस्तक देंगे और आपदा प्रबंधन मद से उन जैसे पूरे जिले के अटल आवास की मरम्मत करा देंगे ताकि जान जोखिम में लेकर रोज रह रहे लोगो को खुशहाल जिंदगी मिल सके। फिलहाल इंतज़ार का दौर जारी है लेकिन जल्द ही बड़ी सौगात की आहट ने इनके नींदों को सुकून में बदल दिया है।