
उत्तरप्रदेश: प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ सवारियों से भरी एक टैम्पो को तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद टैम्पो सड़क किनारे जा पलटा। इस हादसे में टैम्पो सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में 1 बच्ची, 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। फ़िलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
इस सड़क दुर्घटना में 9 गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है जिन्हे अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त किया है।
