
भानुप्रतापपुर.राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शामिल एक डिप्टी कमांडर ने सरेंडर किया है. सूत्रों के मुताबिक ये नक्सली इसके अलावा एक बड़ी नक्सली घटना में भी ये शामिल था, जिसमें 45 जवान शहीद हुए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सरेंडर करने वाले नक्सली का नाम सन्नू मंडावी बताया जा रहा है. बता दें कि मदनवाड़ा नक्सली हमले में पुलिस कप्तान विनोद चौबे के साथ 28 जवान शहीद हो गए थे. सूत्र बताते है कि छत्तीसगढ़ की कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल ये नक्सली डिप्टी कमांडर सन्नू मंडावी ने कांकेर जिले के अंतागढ़ में BSF की 135 Bn में DIG HP SINGH के समक्ष सरेंडर किया है और इसपर 3 लाख रूपए का ईनाम घोषित था.
