बस्तर लिखा रहा विकास की नई इबारत, 236 करोड रुपए की लागत से पुलों का निर्माण जारी

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार बस्तर के अंदरूनी इलाकों तक कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए ना केवल सड़कों का निर्माण कर रही है बल्कि वर्षों से अछूत क्षेत्रों में पुल और पुलियों का निर्माण भी किया जा रहा है बस्तर के सिर्फ 4 जिलों में ही 22 काम ऐसे हैं जो आने वाले समय में अबूझमाड़ तक रोड कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम करेंगे इनमें सुकमा बीजापुर बस्तर दंतेवाड़ा जिले के पुल शामिल है नदी और नालों में करीब 236 करोड रुपए की लागत से पुलों का निर्माण किया जा रहा है न केवल बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र बल्कि इसके साथ ही महाराष्ट्र को भी नए पुल के माध्यम से जुड़ जाएगा

बस्तर जिला मुख्यालय में भी निर्माण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों से लोगों को राहत मिली है जगदलपुर के महारानी अस्पताल को 7 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कर पूरी तरह से नया बनाया गया है शहर में 3:30 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है संभाग मुख्यालय की सड़कें आवागमन के लिए सुगम एवं गड्ढा मुक्त की जा रही हैं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जगदलपुर को जोड़ने के लिए बनाए गए पुल के पुराने होने के साथ नए पुल के निर्माण की भी स्वीकृति मिली है नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिसका फायदा ग्रामीणों को मिल रहा है बस्तर संभाग के अधिकांश दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के जाल बिछने से आम लोगों को राहत मिली है