
23/08/23 : राजीव युवा मितान क्लब बिलासपुर विधानसभा समनवायक शिबली मेराज खान के निर्देशानुसर शहर के समस्त मितान क्लबों द्वारा मा. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर रंगोली से कका का चित्र – छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र – युवा मितान का लोगो बना मिठाई एवं केक बाँट हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया।समस्त क्लबों के मध्य रंगोली बनाने की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों की आयु 14 वर्ष के भीतर निर्धारित थी एवं समस्त क्लब हेतु निर्णायक मंडल बनाया गया था जो घूम घूम कर समस्त क्लबों के नन्हे हाथों की इन कलाकृतियाँ को प्रथम द्वितीय स्थान हेतु नामित कर रहे थे।
आपसी सहभागिता एवं जोश उमंग के साथ अपने घर मोहल्लों में सभी युवा साथियों ने विशेषकर छोटे बच्चों और महिला साथियों ने हर्षोल्लास के साथ अपने कका का जन्मदिन मनाया।
गली – मोहल्ले में उत्साह के साथ रंगोली बना रहे बच्चों का उत्साह उस समय भी कम नहीं हुआ जब बारिश होने लगी, बहुत से मोहल्लों में छाता लगाकर और आश्रय कर रंगोली बना अपनी कलाओं को मूर्त रूप दिया गया।राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सभी बच्चों को उनके गली मोहल्ले में एक मंच मिला जिससे उनके भीतर छुपी कला को सामने आने का मौक़ा मिला, समस्त प्रतिभागियों ने इस हेतु मा. मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
अपने मुखिया के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने इस अधभुत और एतिहासिक रंगोली प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विधानसभा समनवयक शिबली मेराज खान ने समस्त क्लबों के अध्यक्षगण क्रमशः चितरंजन सिंह राजपूत,पूजा गुप्ता,अजीत सिंह,अनुराग दुबे,रेणुका सूर्यवंशी,अभिलाष रजक,सुषमा गुप्ता,विकास सिंह,मो.अयाज़,आदित्य जोशी,शिवशंकर कश्यप,सतीश सूर्यवंशी, राज सिंह चौहान,जागेश्वर रजक,रश्मि गोरख,सुनील दिवेदी,दीपक यादव,सोहराब खान,अर्चना चंद्रा,दिनेश सूर्यवंशी,कलाम खान,वेदराम यादव,दुर्गेश नंदनी,वैभव शुक्ला का आभार प्रकट किया।आगामी समय में मंचीय कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दे प्रोत्साहित किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी राजीव युवा मितान क्लब बिलासपुर मीडिया प्रभारी तरुण यादव ने दी।