
बिलासपुर.आज प्रदेश सचिव NSUI विवेक साहू के नेतृत्व में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर कुलसचिव को ज्ञापन सोप कर यह माँग की गई कि विश्वविद्यालय विद्यापरिषद की बैठक दिनांक 24/02/2021 को और कार्यपरिषद की बैठक 20/03/2021 को विश्वविधालय में हुई स्नातक व स्नाकोतर BA LLB/B com LLB /LLB/LLM के पाठ्यक्रमों का विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के नवीन नियमनुसार प्रत्येक प्रश्न पत्र में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन व 80 अंक विश्वविद्यालय सैद्धांतिक का निर्णय लिया गया था चुकी वह covid काल में ऑनलाइन परीक्षा के कारण प्रारम्भ नहीं किया गया था जिसे लेकर आज NSUI ने लॉ के छात्रो के साथ प्रायोगिक मूल्यांकन व सैद्धांतिक अंक आवंटित करने की माँग की गई जिसमें मुख्य रूप से NSUI छात्र नेता सवितेस गढ़वाल , यश अवस्थी , अविनाश पांडेय , ओम सिंह ,उत्कर्ष श्रीवास , उमर अहमद व छात्र नेता उपस्थित थे