
रायगढ़. पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्कर के पास 112 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.बता दें कि, आगामी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इसी दौरान पुलिस की मुस्तैदी से बड़माल चेक पोस्ट के पास तस्कर पकड़ा गया. उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 11 लाख बताई जा रही है.