
कोरबा। पत्रकार उमेश यादव पर हुए हमले की भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा ने कड़ी निंदा की है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले वर्ग पर प्राण घातक हमले की खबर से पूरा शहर स्तब्ध हो गया है। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की कोरबा इकाई के अध्यक्ष अब्दुल सुल्तान एवं पुरे संघ के द्वारा उमेश यादव पर हुए हमले के खिलाफ एसपी कोरबा ज्ञापन सौंपा है तथा अतिशीघ्र आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ नेटवर्क के संपादक व भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा इकाई के अध्यक्ष व सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने इस मामले में कड़ी निन्दा करते हुए जल्द ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।