
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम देवरी में 4 कत्ल से दहशत का माहौल है। यहां पति देशराज कश्यप ने अपनी पत्नी और 4 बेटियों की फावड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस ने 2 अगस्त की रात में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मामला बलौदा थाना अंतर्गत पंतोरा चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवरी में देशराज कश्यप अपनी पत्नी मोंगरा बाई (40 वर्ष) और 3 बेटियां पूजा (16 वर्ष), भाग्य लक्ष्मी (10 वर्ष) और याचना (6 वर्ष) के साथ रहता था। आरोपी देशराज कश्यप का पिछले 10 साल से मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। 31 जुलाई की रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सोने के लिए चली गईं। रात में ही आरोपी देशराज उठा और फावड़े से सो रही पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या कर दी।