नकली पिस्टल के साथ युवक ने बनाई रील्स, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल

कोरबा .आज का युवा वर्ग अपने मूल उद्देश्यों से पूरी तरह भटक गया है। आधुनिकता के इस दौर में पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने के बजाए यह वर्ग रील्स बनाकर सोशल मीडिया में प्रसिद्धी पाने में लगा हुआ है। रील्स के चक्कर में नियम कानूनों की भी अनदेखी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया जहां एक युवक पिस्टल के साथ रील्स बनाकर उसे इंस्टाग्रम पर अपलोड कर दिया। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तब उसे फटकार लगाने के साथ ही समझाईश भी दी।
सूचना क्रंाति के इस युग में रील्स बनाने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आज के दौर में हर वर्ग मोबाईल के माध्यम से रील्स बनाकर रातों रात सोशल मीडिया मे फेमस होना चाहता है,इस दौरान उनके द्वारा नियम कायदों को भी ताक पर रख दिया जाता है। रील्स बनाने का भूत सबसे अधिक युवा वर्ग पर सवार है जिसके फेर में उनके द्वारा कानून को भी हाथ में लिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया है जहां अभिषेक लहरे नामक युवक द्वारा पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम में अपने अकाउंट पर अपलोड कर दिया गया। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी वैसे ही युवक को थाना बुलवाई और जमकर फटकार लगाई। साथ ही समझाईश देते हुए आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की नसीहत भी दी है।
