
रायपुर। राजधानी के पॉश इलाके मौदहापारा में हुए बलवा (Rebellion in Raipur) पर पुलिस ने कार्रवाई कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 नाबालिग हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों काशहर में जुलूस निकाला. मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाशी की जा रही है. बता दें कि मंगलवार की रात रजबंधा मैदान के पास दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे चले. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और बदमाशों ने गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की थी.