
रायपुर. शुक्रवार को डीडी नगर से किडनैप हुआ लड़के सिद्धार्थ को कवर्धा जिले से बरामद कर लिया गया है. वहीं मामले में शामिल आरोपी अभी फरार है. फरार है. बता दें कि शुक्रवार रात सुंदर नगर इलाके से युवक का अपहरण किया गया था. कार सवार 5 युवकों ने सिद्धार्थ को किडनैप किया था. इस पूरे मामले में पुलिस शनिवार को खुलासा करेगी
अपहरणकर्ताओं से बचने के बाद सिद्धार्थ ने लल्लूराम डॉट कॉम से सबसे पहले बातचीत की. सिद्धार्थ ने बताया कि अपहरणकर्ता रात 8 बजे आए थे. अपहरणकर्ताओं ने बताया कि वो हरियाणा से आए हैं. मेरे साथ मारपीट की है. फिर वो तेलीबांधा तरफ से लेकर आगे निकल गए थे. पुलिस की चेकिंग को देखकर गाड़ी पीछे कर कमल विहार तरफ से आगे निकले थे. ग्रे-कलर की इनोवा गाड़ी थी. मेरे पिताजी NTPC में दावेदारी कर रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने कहा तुम्हारें पापा को NTPC का चुनाव नहीं लड़ना है. वरना पूरे परिवार को तकलीफ हो जाएगी.