
रायपुर,18 अगस्त। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस में राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) गठित कर दी है। बीते दिन एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित तौर पर 90 में से 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। तो वहीं आज AICC ने कांग्रेस में राजनीतिक मामलों की समिति गठित कर दी है। जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समिति की अध्यक्ष बनाई गईं हैं।