चावल खरीदी में करोड़ों की धोखाधड़ी, मुंबई और दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी

खरोरा. चावल खरीदी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अमित चावल उद्योग के संचालक राजेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस मामले के दो आरोपी मुंबई निवासी ऋषभ मौर्या, अनिल मौर्य अग्रिम जमानत लेकर अपने वकीलों के साथ थाने पहुंचे थे. मामले में दोनों आरोपी तिल्दा में दर्ज मामले में तो बच गए लेकिन रायपुर के पंडरी थाने में दर्ज
मामले ने दोनों को जेल पहुंचा दिया. उधर दिल्ली निवासी अमित गोयल को भी स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल मामला चावल खरीदी में लगभग 4.15 करोड़ रुपए गबन करने का था. आरोपी करीब 13 करोड़ का गबन कर विदेश भागने की फिराक में थे. कोर्ट ने नोटिस जारी कर विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाया था. मामले में दो आरोपी अग्रिम जमानत लेकर अपने वकीलों के साथ तिल्दा पहुंचे थे. यहां दोनों को मुचलके पर जमानत दी गई. जानकारी लगते ही थाने में भीड़ उमड़ गई थी.
