
जशपुर. तपकरा थाना क्षेत्र में बीते एक महीने के भीतर में करीब 10 चोरी के मामले सामने आए हैं. चोरो ने कई सुने घरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें ज्यादातर मामले ओडिशा और तपकरा से लगे गांवों के हैं जिनमें चोरो ने हाथ साफ किया है. इन मकानों में लाखों के समान, नगदी और जेवर लेकर चोर रफूचक्कर हो गए है. इसमें करीब 5 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद हुए हैं.
SDOP संदीप मित्तल ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. छतीसगढ़ के तपकरा थाना क्षेत्र और ओडिशा बॉर्डर के गांवों में चोरी की शिकायतें मिलने के बाद ओडिशा पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर एक टीम को संदेहियों को पकड़ने के लिए ओडिशा भेजा गया है. तपकरा क्षेत्र में जो चोरी के मामले सामने आए हैं वैसे ही ओडिशा के गांवों में भी चोरी की शिकायते मिली हैं. चार सूने मकानों में जो चोरी हुई है उस मामले में पूछताछ के दौरान करीब 5 लाख का सोना जब्त किया गया है. जब्त सोने की सभी से शिनाख्त कराई गई. जिसमें सभी ने सोना अपना होने से इंकार किया. जांच के बाद इसे नकली होना पाया गया. पूछताछ में नकली सोना मिलने पर 420 ,409 कायम कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस सभी मामले में जांच कर रही है. जल्द ही चोरो तक पहुंचने में सफलता मिलेगी.