
कोरबा।ईडी की टीम लगातार कोरबा जिले में छापा मार करवाई कर रही है पिछले दिनों जहां दो व्यापारियों के ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा था वही आज ठेकेदार नरेश वर्मा (बी.बी वर्मा ) के यहाँ पड़ा ईडी का छापा, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में टीम ने दी दबिश, ईडी के 8 अधिकारी 2 वाहन से पहुंचे कोरबा, ठेकेदारी से जुड़े कागजात खंगाल रही है टीम, कोरबा जिले में लगातार ईडी की चल रही है कार्यवाही.