
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के समारोह में मरवाही के पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहकाकर अपने साथ बिना शादी किए ही रख लेते हैं, उनका इस्तेमाल करते हैं और उनका यौन शोषण करते हैं।
मेढुका गांव में आयोजित मणिपुर आक्रोश रैली और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को पूर्व विधायक ने ये विवादित बयान दिया है। पहलवान सिंह मरावी ने ये भी कहा कि अपने फायदे के लिए सामान्य वर्ग के लोग (जनरल कैटगरी) आदिवासी लड़कियों से शादी कर लेते हैं और फिर उन्हें सरपंच बनवाते हैं। इसके बाद उनके पद और उनकी मेहनत का दुरुपयोग कर खुद लाभ उठाते हैं। ऐसा करना अच्छी बात नहीं है।


