भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी नल जल योजना, खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण…

बीजापुर । सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना, जिसका उद्देश्य हर घर तक पानी पहुंचाना है, अब भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। योजना के तहत हर गांव में पानी की टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मटका लेकर दूर दराज के कुएं और हैंड पम्पों से पानी लाने की परेशानी से निजात दिलाना है। लेकिन, भ्रष्टाचार और विभागीय अधिकारियों की अनदेखी ने इस योजना को बुरी तरह प्रभावित किया है।
नलों से घर मे पानी आने के पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जनता तक पानी पंहुचे या न पंहुचे लेकिन इस भ्रष्टाचार का पैसा ठेकेदार से लेकर अधिकारी तक जरूर पंहुच रहा है। घटिया कार्य कराकर सरकारी नुमाइंदे अपनी पीठ खुद ही थप थपा लेंगे। ठेकेदार द्वारा सरकार द्वारा तय मापदंडों को किनारे कर मन मर्ज़ी से कार्य करना अधिकारियों के साथ मिलीभगत की और इशारा करता है। गुणवत्ता विहीन सामग्रियों का प्रयोग अधिकारियों का हिस्सा उजागर करता है। क्यों कि भ्रष्टाचार के पैसे से अपनी जेब भरकर यही अधिकारी गुणवत्ता विहीन सामग्री और निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण बता कर मूल्यांकन करेंगे और जनप्रतिनिधियों से उद्दघाटन कराकर बाहबाहि लूटने का काम भी करेंगे।लेकिन इस तरह हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्यवाही भी होगी या फिर सरकारी खजाने की लूट खसोट यूँही अपनी रफ्तार से चलती रहेगी।
गौरतलब है कि बीजापुर जनपद के ग्राम पंचायत मिडते,धनोरा,दुगोली में कई साल पहले पाईप लाईन बिछाई गई है वो भी आधी अधूरी। टंकी निर्माण भी आधा अधूरा किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कई साल पहले ठेकेदार सिर्फ नल लगा चबूतरा बना दिया लेकिन पाईप नही बिछाया है।पानी तो मिल नही रह है लेकिन चबूतरा टूटने लगा है।पानी नही मिलने से ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है नल कनेक्शन मिलना तो दूर ठेकेदार अधूरा काम छोड़ कर लापता हो गया है और विभागीय अधिकारी आंखे बंद किये हुए है।
चबूतरा को बनाया बाथरूम
मिडते गांव में जब हम पंहुचे तो वंहा का नज़ारा देख हम भी चौक गए।जल जीवन मिशन के तहत नल और चबूतरा के चारो और इंट लगा रखा था।इस संबंध में जब ग्रामीण से पूछा तो उनका कहना था नल में पानी तो आ नही रहा है।कम से कम चबूतरा के चारो और ईंट खड़ा कर दीवाल बना दिया।जो अब नहाने और बर्तन धोने के काम आ रहा है।
दिखाने के लिए नल और चबूतरा बना दिया
मिडते, बोरजे पंचायत क्षेत्र के हर ग्रामीण के घरों व सड़क किनारे पानी सप्लाई के लिए स्टाम्प पोस्ट लगाया गया है, लेकिन पानी सप्लाई के लिए गांव में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है। कही टंकी निर्माण पूरा नहीं हुआ है तो कही पाइप लाइन विस्तार नहीं हुआ है यानी काम अधुरा पड़ा हुआ है।जिसके चलते लोगों को इस योजना के तहत पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
बगैर पाईप लाईन बिछाए लगा दिया नल पोस्ट
मिडते, बारजे एवं ईटपाल के ग्रामीणों का कहना है जल जीवन मिशन के ठेकेदार एवं अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार देखना है तो हमारे गांव में देखिए। जहां पाईप लाईन बिछाए बगैर नल पोस्ट लगा दिया।
सूत्रों की माने तो यह कोई पहला मामला नही है। इस तरह से पूरे क्षेत्र में ठेकेदारों ने घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कार्य कर पाईप लाईन आधे गांव में ज़मीन के अंदर तो आधे गांव में ज़मीन के ऊपर खुला डाल दिया है जो पूरी तरह खराब होने से नकारा नही जा सकता।नलों से पानी तो ग्रामीण वासियो को तब नसीब होगा जब गुणवत्ता पूर्वक योजना को अंजाम दिया जाएगा।