छत्तीसगढ़

विकास महतो की धमाकेदार एंट्री ने पलट दिया पासा, जयसिंह की हुई करारी हार में काम आई रणनीति

कोरबा- कोरबा विधानसभा में युवा तुर्क विकास महतो की रणनीति और कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को घेर कर चारों खाने चित्त करने की गोलबंदी आखिरकार काम आ गई। राजस्व मंत्री तो क्या कांग्रेस के नेताओं ने भी नहीं सोचा था कि इतनी बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ेगा। 25000 से अधिक वोटों के अंतर से मिली पराजय के लिए युवा तुर्क विकास महतो के नेतृत्व में घर-घर और बूथ पर हुए जनसम्पर्क कार्य ने बड़ी भूमिका निभाई।

अपरिहार्य कारणों से कुछ समय के लिए बाहर रहे विकास महतो की विधानसभा चुनाव के समय कोरबा में धमाकेदार एंट्री ने पासा ही पलट दिया, जयसिंह की हुई करारी हार में विकास महतो की रणनीति काम आई।

उन्होंने शहर में आते ही मैदान संभाल लिया। लखन लाल देवांगन के पक्ष में धुआंधार जनसंपर्क और बैठकें करते हुए विकास महतो ने अपने युवाओं की टीम को इस तरह तैयार किया कि उनसे कोई घर नहीं छूटा। विकास महतो की अगुवाई में भाजपा कोरबा विधानसभा में और सशक्त होकर उभरी जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी लीड और बड़ी जीत लखन देवांगन को मिली।

जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के मार्गदर्शन में विकास महतो ने कोरबा विधानसभा अंतर्गत कांग्रेस के विधायक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कारनामों का पुलिंदा ऐसा खोला कि चौथी पारी खेलने का उनका सपना चूर-चूर हो गया। राजस्व मंत्री को हराने के रणनीतिकार विकास महतो को आगामी दिनों में सत्ता-संगठन से बड़ा सम्मान मिलने की गुंजाइश बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button