
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान करके उन्हें बेहतर तैयारी का मौका दिया है। नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगाई की थी, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1692141695494992173?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1692141695494992173%7Ctwgr%5E81e3300863a7abc30c2d375f9d380b4f981c42be%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fchief-minister-bhupesh-baghels-big-statement-came-after-the-release-of-the-first-list-of-bjp-2724018