केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने आकांक्षी जिला दन्तेवाड़ा में चल रहे विकास कार्यों की जी भर के सराहना की, उन्होंने इसका श्रेय यहां के कलेक्टर दीपक सोनी एवं उनकी पूरी टीम को दिया। मंत्री देवु ने कहा मेरी धारणा यहां आकर बदल गई है। दन्तेवाड़ा जिस तेजी से विकास की ओर अग्रसर है उससे यह लगता है कि यह आकांक्षी जिलों में पूरे देश में बाकी अन्य जिलों से हर क्षेत्र में अव्वल रहेगा। संचार मंत्री चौहान ने उक्त आशय के उदगार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विकास गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत में जीवन गुणवत्ता विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर जिला विविधताओं पर निर्भर करती है। अर्थव्यवस्था की इस विषमताओं को दूर करने के लिए जनवरी 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम लागू किया गया।