नेशनल
दो बसों की जबरदस्त टक्कर; भयानक सड़क हादसे में एक की मौत: 9 घायल

सूरत। कल रात (शनिवार) को बस ने कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, दो बसों की टक्कर हो गई। दो रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) की बसें आपस में टकरा गई। इसके बाद बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, नौ अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा गुजरात के सूरत जिले में हुआ है।
आठ घायलों का चल रहा इलाज
इस सड़क हादसे पर जानकारी देते हुए सूरत नगर निगम की आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा, ” इस घटना में लगभग नौ लोग घायल हो गए (एक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी) लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई। आठ घायलों का इलाज चल रहा है।”