रेड क्रॉस, NSS एवं वन विभाग ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बीजापुर। धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़ के यूथ रेड क्रॉस, एनएसएस ने वन विभाग भैरमगढ़ के साथ मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में विविध प्रकार के पौधे लगाए और उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, महाविद्यालय के प्राध्यापकोंए स्टॉफ और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । आज का पौधारोपण आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान है।
इस मौके पर अतिथि के रूप में जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमती मांझी, उपाध्यक्ष जागेंद्र देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस प्रभारी डॉ. उग्रेन साहू, YRC प्रभारी रामयश, वन विभाग के अधिकारियों एवं महाविद्यालय से गोकुल निषाद, धवल गुप्ता, महेश नाग, आकाश त्रिपाठी, जगमोहन सिंह, राजेश नेताम, अलीन चक्रधारी और सभी छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।