
रायपुर: दिल्ली से आलाकमान का आशीर्वाद लेकर राजधानी लौटे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रमुख दीपक बैज को लेकर प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का ऐसा जोश नजर आया कि उन्होंने दीपक बैज को लड्डुओं से तौल दिया। (New PCC chief Deepak Baij News) जानकारी के मुताबिक थोड़ी ही देर बाद दीपक बैज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान खुद सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। वही उनके अलावा बड़ी संख्या में विधायक और पीसीसी के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिंसा लेंगे।
गुरूवार देर शाम एआईसीसी की तरफ से मोहन मरकाम को हटाते हुए बस्तर के संसद दीपक बैज को सीजी पीसीसी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था। इस ऐलान के घंटे भर बाद ही दीपक बैज देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के महासचिव किसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट-मुलाकात की थी। बता दें कि, राजीव भवन में दीपक बैज पदभार ग्रहण करेंगे। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दीपक बैज को पद सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।
वही मोहन मरकाम से पीसीसी प्रमुख का पद वापिस लेने के बाद उन्हें सीएम ने अपने मंत्रीमंडल में जगह दे दी थी। उन्हें छत्तीसगढ़ का नया एसटी-एससी-ओबीसी व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया है। (New PCC chief Deepak Baij News) मंत्रिमण्डल में कई अहम् फेरबदल हुए थे। इनमे प्रमुख रूप से डॉ प्रेमसाय टेकाम को हटाते हुए उन्हें रतज्य योजना आयोग का प्रमुख बना दिया गया था, जबकि खुद के पास मौजूद ऊर्जा विभाग को सीएम ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को सौंप दिया था


