वंदेभारत का नाम देकर ऐसी ट्रेन चलाई, गरीब आदमी सफर ही नहीं कर सकता और लोकल कनेक्टिविटी डेड कर दी, ये कैसा विकास है : देवेंद्र यादव

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर की लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है। कांग्रेस ने अपने युवा नेता देवेंद्र यादव को बिलासपुर का किला फतह करने के लिए मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के तोखन से होगा। इस बीच कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने बिलासपुर क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए चुनाव मैदान में उतरने के अपने मुद्दे साझा किए। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि रेलवे जोन में स्टेशन केवल मालगाड़ी और कोयला ढोने के लिए इस्तेमाल हो रही। वंदेभारत जैसी ट्रेन चला रहे, जिसमें आम आदमी सफर ही नहीं कर सकता। दूसरी ओर लोकल कनेक्टिविटी डेड कर दी तो फिर इसे न्यायधानी के लिए प्रति अन्याय न कहें तो और क्या समझें।
श्री यादव ने कहा कि इस शहर को जो इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले समय में मिलना था, वह नहीं मिल पाया। जो कम्युनिकेशन लीडरशिप का यहां की जनता से कार्यकर्ताओं या सामाजिक रुप से सक्रिय लोगों से होना चाहिए, वह नहीं हो पाया। इसलिए इन सभी गैप को हम भरेंगे। आप देखेंगे कि न्यायधानी में आज आईआईटी और आईआईएम भी आ सकते थे। स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाओं के लिए यहां भी एम्स की जरुरत है। पर कोई बोले तब तो बात बनेगी। आप देखेंगे कि गौरेला से आने वाली जो पैसेंजर ट्रेन है, वह रद्द कर दी गई है। यहां ट्रेनों के लिए सबसे बड़ा केंद्र और बिलासपुर रेलवे जोन है। उसके बाद भी हम लगातार समाचारों में देख रहे सुन रहे हैं कि ये ट्रेन रद्द हो गई वो ट्रेनें रद्द कर दी गई। केवल मालगाड़ी और कोयला ढोने के लिए रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल हो रहा है। वंदेभारत का नाम देकर ऐसी ट्रेन बना दिए हैं, जिसको गरीब आदमी या गांव और वनांचल में रहने वाला आदमी केवल देख सकता है, कि हां भई ये ट्रेन है पर वह बैठ नहीं सकता। इतनी महंगी टिकट है, जिसमें कौन सफर करेगा और जो लोकल कनेक्टिविटी थी, उसे आपने डेड कर दिया। ये सब ठीक नहीं है और इन सभी मुद्दों के लिए ही हम यहां काम कर रहे हैं।