छत्तीसगढ़
दहशतगर्दों की खैर नहीं ! मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने शहर में घुमाया, फिर किया कोर्ट में पेश

बिलासपुर। दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में घुमाया। फिर कोर्ट में पेश किया है।शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद बड़े भी इसमें शामिल हो गए, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लात-घूंसे और डंडे से वारकर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल आरोपियों को पकड़ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया.