छत्तीसगढ़
सूरज उगल रहा आग, 5 साल का टूटा रिकॉर्ड

गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है, जिले का आधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।गर्म हवा के थपेड़ों ने दिनभर लोगों को परेशान किया। अप्रैल माह में गर्मी ने अपने 5 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है. वहीं मौसम विभाग ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है. बिलासपुर में अब तक 41 लोग लू की चपेट में आ चुके हैं.प्रदेश में पारा 42 के पार पहुंच गया है. अप्रैल माह में लू लगने लगी है.वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.