छत्तीसगढ़
ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक की सेहत में हो रहा सुधार, पूरे देश से लोग कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना

कोरबा – ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक व मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार बघेल की सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है। देशवासियों की दुआएं बाबूजी को स्वस्थ कर रही है। श्री बालाजी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है।
85 साल की उम्र में भी निरंतर सक्रिय रहने वाले नंदकुमार बघेल जी की लंबी उम्र की कामना के लिए लगातार उनसे जुड़ाव रखने वाले अनुष्ठान कर रहे है। लोगो की दुआओं का ही असर की अब धीरे धीरे उनकी सेहत में सुधार आना शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निरंतर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से लगातार उनके सेहत से जुड़ी अपडेट लेते बेहतर उपचार के निर्देश दे रहे है।