सुशासन दिवस पर स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधियों और निगम अफसरों ने किया श्रमदान

कोरबा– सुशासन दिवस पर स्वच्छता ही सेवा का ध्येय रखते हुए वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों ने संयुक्त सहभागिता दर्ज कराई। घंटाघर स्थित चौपाटी में एकत्र हुए और यहां स्वच्छता एवं सुशासन के लिए श्रमदान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर श्रमदान के जरिए आम लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए यह संदेश दिया गया है स्वच्छता कितनी आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम आम जनों ने भी काफी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान में जिला संयोजक चंद्रलोक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पार्षद नारायण दास महंत प्रतिनिधि निखिल शर्मा, प्रतिनिधि सूर्यकांत वर्मा एवं निगम के समस्त अधिकारी गण शामिल रहे। सफाई अभियान चलाते हुए सभी ने स्वस्फूर्त और उत्साहित होकर इस पहल में अपना योगदान अर्पित किया।