छत्तीसगढ़
कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड, कार्य में लापरवाही बरतने पर CEO ने की कार्रवाई

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बालोद के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हर्ष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी KR पिस्दा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक गोधन न्याय योजना कार्य में लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई की गई। बता दें कि CEO जिला पंचयात डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने कार्रवाई की। दरअसल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने जिले के बालोद विकासखण्ड के बरही क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बरही तथा सांकरा गौठान के नोडल अधिकारी हर्ष कुमार सोनकर को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
