लोगों को किया जा रहा मतदान के प्रति जागरूक

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली/पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है |
कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले के मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान जागव-वोटर “जाबो” कार्यक्रम चलाया जा रहा है | जिले मे जागव वोटर जाबो कार्यक्रम के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को उनके मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना होता है। ऐसे कार्यक्रमों में आमतौर पर चुनाव प्रक्रिया, वोट की शक्ति, और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी जाती है। यह पहल खासकर उन क्षेत्रों में की जाती है जहाँ मतदान प्रतिशत कम होता है, या लोग चुनावी प्रक्रिया में कम हिस्सा लेते हैं। इस प्रकार की जागरूकता से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के महत्व का बोध होता है, जिससे लोकतंत्र की मजबूती में योगदान होता है।