
प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती के बाद एक और पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भी भर्ती निकल गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 921 पुलिस एसआई की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत पुलिस एसआई (गोपनीय), पुलिस एएसआई (लिपिक) और पुलिस एएसआई (लेखा) के पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. आवेदन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना है. इसकी अंतिम तिथि 28 जनवरी है. जबकि फीस जमा करने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 30 जनवरी है.
यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई की 921 वैकेंसी में से एसआई (गोपनीय) की 268, पुलिस एएसआई (लिपिक) की 449 और पुलिस एएसआई (लेखा) की 204 वैकेंसी है. वैकेंसी को कैटेगरी वाइज देखें तो अनारक्षित वर्ग के लिए 114 सीटें, EWS के लिए 25, ओबीसी के लिए 71, एससी के लिए 54 और एसटी के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं.
एएसआई और एएसआई पद के लिए योग्यता :
एजुकेशन – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
टाइपिंग स्किल-
– एएसआई (गोपनीय) पद के लिए कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इनस्क्रिप्ट की बोर्ड यूनीकोड में) और 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग.
-कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से शॉर्टहैंड राइटिंग
-NIELIT से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष.
-एएसआई (लिपिक) के लिए स्टेनोग्राफी/शॉर्ट हैंड की स्किल नहीं मांगी गई है.
एएसआई (लेखा)
एएसआई लेखा यानी अकाउंटेंट पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ में NIELIT से ओ लेवल या इसके समकक्ष कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा हिंदी टाइपिंग स्पीड 15 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
एएसआई पद के लिए उम्र सीमा
यूपी पुलिस में एएसआई पद के लिए उम्र कम से कम 21 से 28 साल होनी चाहिए. लेकिन रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
एएसआई पद के लिए कद-काठी
पुरुषों के लिए
ऊंचाई : समान्य वर्ग, ओबीसी और एससी के लिए 163 सेमी. एसटी वर्ग के लिए 163 सेमी.
सीना : समान्य वर्ग, ओबीसी और एससी के लिए बिना फुलाव के 77 सेमी, फुलाव के बाद 82 सेमी. एसटी के लिए बिना फुलाव के 75 सेमी और फुलाव के बाद 80 सेमी.
महिलाओं के लिए
ऊंचाई : समान्य वर्ग, ओबीसी और एससी के लिए कम से कम 150 सेमी. एसटी वर्ग के लिए 145 सेमी.
वजन: कम से कम 40 किलोग्राम.
यूपी पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती नोटिफिकेशन 2023