
बलौदाबाजार। गांव के दबंगों के युवक को छत से घसीटते हुए नीचे लाकर लाठी-डंडे से जमकर मारपीट करने का वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लवन थाना क्षेत्र के इस वीडियो की पड़ताल की, जिसमें सप्ताहभर पुराने इस प्रकरण की पूरी कहानी सामने आई.जानकारी के अनुसार, मामला लवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बगबुड़ा का है. ग्रामीण जिस युवक की पिटाई कर रहे हैं, उसने अपने खेत में घुसे गाय को बुरी तरह से मार दिया था. इस पर गाय का मालिक युवक के पास विरोध कराने पहुंचा तो उसने गाली-गलौच शुरू कर दिया. युवक के व्यवहार से आहत होकर उसने गांव वालों को जानकारी दी. इस पर गुस्साए ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर युवक के घर पहुंच गए और उसकी पिटाई कर दी.
दबंगों ने युवक को लाठी से मार-मारकर किया अधमरा, सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो का जानिए सच…
ये घटना बलोदाबाजार जिले की है.. pic.twitter.com/kuVrQitiiK— Ammar raza (@Ammarra70427353) July 15, 2023