छत्तीसगढ़

मंत्री लखन बोले: आइए नए विचार, संकल्प और विश्वास लेकर नव वर्ष की नई सुबह का शुभारंभ करें

कोरबा। नववर्ष का स्वागत हम सभी नई आशा, उमंग, ऊर्जा, उम्मीदें, नए विचार, संकल्प, विश्वास और शुरुआत के साथ करें। साल 2024 सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो, यही कामना है। नए वर्ष में हम सभी एकता और विश्वास के साथ रहें, हमारी ऊर्जाधानी कोरबा, अन्नधानी छत्तीसगढ़ और विश्वगुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर हमारा देश अतुल्य भारत के रूप में तरक्की करते हुए नई ऊंचाइयों को छुए। इस लक्ष्य की प्राप्ति में हम सभी का योगदान अर्पित हो। अनेकता में एकता का ध्येयवाक्य लेकर यही संकल्प सभी धारण करें।

यह प्रेरक बातें कोरबा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नव वर्ष की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश और कोरबा की प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और समाज मे आपसी भाईचारा मजबूत हो, इसी सोच के साथ हम सभी को आगे बढ़ना है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि 2024 का वर्ष कोरबा और छत्तीसगढ़ के लिए, सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए अत्यंत शुभ हो। लगभग 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने जा रहा है। 2024 का आगाज श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ एक नए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को जन्म देगा। उन्हीं के आशीर्वाद से यह नववर्ष सभी के लिए सुख, समृद्घि और शांति से परिपूर्ण हो। सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का समावेश हो। यह वर्ष सबके जीवन में उल्लास लेकर आए, सभी की मनोकामना पूर्ण हो और मंत्री होने के नाते आपके सबके सहयोग से प्रदेश की निरंतर तरक्की में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकूं, नए वर्ष पर यही प्रार्थना ईश्वर से करता हूं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button