10वीं बोर्ड में प्रतिभावान छात्र देवेज्य ने बढ़ाया मान, सिविल जज बनकर न्याय की सेवा करने का टारगेट

कोरबा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) अंतर्गत दसवीं के नतीजों में प्रतिभावान छात्र देवेज्य कुमार पटेल ने उम्दा प्रदर्शन किया है। देवेज्य ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर यह सफलता हासिल की है। उनके पिता नंदकुमार पटेल जांजगीर-चांपा में जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। देवेज्य ने अपने पिता के सपने को अपना लक्ष्य निर्धारित किया है और वह सिविल जज बनकर न्याय की सेवा करने का ध्येय लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सीबीएसई बोर्ड की इस कठिन परीक्षा में अपनी प्रतिभा साबित करने वाले देवेज्य दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) एनटीपीसी जमनीपाली का विद्यार्थी है और 11वीं में गणित संकाय लेकर आगे की पढ़ाई में जुट गए हैं। देवेज्य की माता श्रीमती हेमलता पटेल ने बताया कि उनका सुपुत्र शुरु से ही पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी गंभीर रहा है और एक बड़े लक्ष्य को लेकर वह काफी मेहनत कर रहा है। देवेज्य ने बताया कि उसके पिता न्याय पालिका की सेवा कर रहे हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए अब उसने भी अपने लिए जीवन का भी यही लक्ष्य निर्धारित किया है और वह अपने लक्ष्य को पाकर रहेगा। किताबों के अलावा देवेज्य को बैडमिंटन में भी काफी रुचि है। इसके साथ ही वह आज के सूचना विज्ञान के दौर में खुद को अपग्रेड करने के लिए कंप्यूटर और खासकर कोडिंग प्रणाली में पारंगत करने की जुगत में जुटा है। देवेज्य ने सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा अंतर्गत इंग्लिश में 86, हिंदी में 95, गणित विषय में 93, विज्ञान में 77 और सामाजिक विज्ञान में 91 अंक प्राप्त किए हैं। उसकी इस सफलता से पिता नंदकुमार पटेल, मां श्रीमती हेमलता और पूरे परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।