
02.06.22| हरियाणा कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाए जाने पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खतरे की बात नहीं है, लेकिन सुरक्षा जरूरी है. बहुमत कांग्रेस की होती है, लेकिन अमित शाह सरकार बना लेते हैं. सतर्कता जरूरी है. वहीं संकल्प शिविर में राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर हुई चर्चा पर चौबे ने बंद कमरे में की चर्चा को सार्वजनिक नहीं करने की बात कहते हुए कहा कि आलाकमान का फैसला स्वीकार है.