छत्तीसगढ़नेशनल

एयरपोर्ट पर सीधी टक्कर से बचीं दो फ्लाइट:दोनों टेकऑफ और पार्किंग के लिए एक रनवे पर गईं, महिला पायलट की पहल से 300 लोग बचे

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को दो फ्लाइट्स की सीधी टक्कर होने से बच गई। ATC की चूक से विस्तारा एयरलाइंस की अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट और दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट एक रनवे पर आ गई थीं।

ATC अधिकारी ने जिस रनवे से एक फ्लाइट को पार्किंग के लिए भेजा था, उसी रनवे पर दूसरी फ्लाइट को टेकऑफ का निर्देश दे दिया। दोनों फ्लाइट में मिलाकर करीब 300 यात्री सवार थे। पहली फ्लाइट की महिला पायलट की सूझबूझ से इन यात्रियों की जान बची।

विस्तार से जानिए पूरा मामला

  • अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट की रनवे नंबर 29L पर लैंडिंग हुई थी। ATC ने फ्लाइट को रनवे 29R से होते हुए पार्किंग में जाने का सिग्नल दिया।
  • इसके बाद अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट संख्या VTI926 की महिला पायलट सोनू गिल (45) आगे बढ़ीं।
  • इसी दौरान ATC अधिकारी ने दिल्ली-बागडोदरा फ्लाइट संख्या UK725 को रनवे 29R से टेकऑफ के लिए कह दिया।
  • पायलट सोनू गिल ने ATC अधिकारी को बताया कि वे इसी रनवे से पार्किंग के लिए विमान ले जा रही हैं।
  • इसके बाद ATC अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ और दिल्ली-बागडोदरा फ्लाइट को टेकऑफ से रोका गया।
  • जब तक ATC अधिकारी दूसरी फ्लाइट को टेकऑफ से रुकने का निर्देश दिया तब तक दोनों फ्लाइट के बीच सिर्फ 1.8 किमी की दूरी रह गई थी।
  • जरा सी देर और होती तो दोनों फ्लाइट के बीच सीधी टक्कर हो सकती थी।
  • न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, DGCA ने इतनी बड़ी चूक के लिए जिम्मेदार ATC अधिकारी को काम से हटा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button