
भिंड: दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामदास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश समेत देश के प्रमुख हनुमान मंदिर में शामिल दंदरौआ धाम में हनुमान लोक बनेगा। (MP Bhind Dandrauab Hnauman Lok) देश में डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध भिंड जिले के दंदरौआ धाम में जल्द ही हनुमान लोक बनने जा रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दंदरौआ धाम पहुंचे थे।
फिलहाल हनुमान लोक का डिजाइन फाइनल नहीं है। इस पर काम चल रहा है।सम्भावना है कि हनुमान लोक में फुव्वारे, तालाब, पार्क और चौड़ी सड़कें जैसी कई सुविधाओं होंगी, जिससे पर्यटकों को हनुमान लोक देखने के लिए आकर्षित किया जा सके। यह हनुमान लोक 250 बीघा जमीन पर निर्मित होगा। जानकारी के मुताबिक़ हनुमान लोक उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा।
ये होंगी सुविधाएं
इस नए हनुमान लोक में मेडिकल सेवा, स्कूल, लाइब्रेरी, ओल्ड एज होम की सुविधा होगी । इसके अतिरिक्त यहाँ बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम भी लगाया जाएगा। (MP Bhind Dandrauab Hnauman Lok) श्रद्धालुओं के लिए भंडार गृह बनाया जाएगा। वही सुविधाओं के मद्देनजर 3 ब्लॉक भी बनाए जाएंगे। इस बारे में सरकार ने धाम प्रबंधन से प्रस्ताव और डिजाइन मांग था जो उन्हें दिया जा चुका है।