छत्तीसगढ़

सूने मकान और शॉप में सेंधमारी:मोबाइल दुकान, लोको पॉयलट और टीचर के घर चोरी, नगदी समेत लाखों का सामान पार

बिलासपुर में चोर गिरोह लगातार सूने मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर से चोरों ने एक साथ तीन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया। मोबाइल शॉप, रेलवे के लोको पॉयलट और टीचर के घर धावा बोलकर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। चोरी सहित संपत्ति संबंधी अपराधों की जांच के लिए बनी एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

पहली घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। जहां मंगला के महर्षि स्कूल रोड स्थित हरि विहार कॉलोनी निवासी शिवेंद्र कोरी (33) अपने भाई शैलेन्द्र कोरी के साथ सकरी में मारुती मोबाइल एंड इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल दुकान चलाता है। रोज की तरह वह 21 जून की रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह जब वह शॉप पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान की तलाशी लेने पर पता चला कि गल्ले से 1 लाख 30 हजार रुपए और काउंटर में लगे अलग-अलग कंपनियों के 37 मोबाइल सहित ऐसेसरीज और अन्य सामान गायब है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

टीचर के मकान को चोरों ने बनाया निशाना।
टीचर के मकान को चोरों ने बनाया निशाना।

डीवीआर निकाल कर ले गए चोर, नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज
चोरों ने वारदात से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और डीवीआर को निकाल लिया। ताकि, पुलिस सीसीटीवी भी न देख सके। सीसीटीवी से चोरों की पहचान और पकड़े जाने की उम्मीद रहती है। यही वजह है कि चोर डीवीआर निकालकर अपने साथ ले गए। ऐसे में पुलिस आसपास की दुकानों में लगे कैमरों से अब फुटेज खंगाल रही है।

टीचर के सूने मकान को बनाया निशाना
चोर गिरोह ने सकरी क्षेत्र के ही एक टीचर के सूने मकान को भी निशाना बनाया और ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नगदी पैसे चोरी कर लिए। उसलापुर के शारदा विहार निवासी रुपेश कोसले ने अपनी शिकायत में बताया कि, उनकी बहन रंजीता आदिले पेशे से टीचर हैं। वह सकरी के सांई आनंदम स्थित एफएम विला में रहती हैं। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से वह बीते 2 मई को जीजाजी रघुवीर सिंह के पास राउरकेला चली गई थीं।

इस दौरान कामवाली बाई आकर घर की देखरेख कर रही थी। 22 जून की सुबह जब वह काम करने पहुंची, तब घर का ताला टूटा मिला। उसने घटना की जानकारी टीचर रंजीता को दी। इसके बाद उन्होंने फोन कर भाई रूपेश को घर में चोरी होने की जानकारी दी। जब वह वह घर पहुंचा तो वहां ताला टूटा हुआ था। घर से नगदी पैसे, सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान गायब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button