छत्तीसगढ़

राजस्व मंत्री को गंवाना पड़ा अपना साम्राज्य, जनता के सामने ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क ने रखा था सच का पुलिंदा, जयसिंह की हार के लिए ये मुद्दे रहे हावी…

कोरबा- कोरबा में तख्ता पलट हो गया है। 15 साल से विधायक की कुर्सी पर आसीन जय सिंह अग्रवाल को जनता ने तख्त से उतार कर ताज छीन लिया है। जय सिंह की करारी हार के पीछे अब उनके अपने लोग कई बहाने बना रहे हों पर कई कारण बिल्कुल साफ-साफ आईने की तरह स्पष्ट हैं जिसे कोरबा की जनता ने देखा, समझा और महसूस किया है। यह कारण जयसिंह की हार के सबसे बड़े कारण बने हैं।

ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क अपने समाचारों के माध्यम से लगातार सच्चाई को उजागर करता रहा। सत्य खबरों का असर इस कदर हुआ कि कोरबा की जनता के बीच जब मंत्री का सच सामने आया तब जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकारने का मन बना लिया। अंतत: अहंकार में चूर मंत्री को अपना साम्राज्य गंवाना ही पड़ा। धन बल के आगे जन बल की जीत हुई। भू-माफिया को भूमि पुत्र ने बड़े मतों के अंतर से हराया जिसकी मंत्री और उनके समर्थकों ने कल्पना भी नहीं किया था। यकीन मानिए तीन चुनावों को जिस अंतर से मंत्री ने जीता था जनता ने उससे ज्यादा वोटों से उसको हरा दिया।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल की हार के लिए कथित ओबीसी महापौर को तवज्जो देना उनके शुरुआती अहम की वजह बना। नगर निगम में बेवजह की दखलअंदाजी कर अपनी पसंद का महापौर बनाया जबकि इस दौड़ में शामिल श्यामसुंदर सोनी, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर महापौर के दावेदार थे जिन्होंने अनमने मन से काम किया।

अहंकार व धन बल का खुला खेल उन्हीं को ले डूबा। जनता की कमाई से 100 करोड़ का बंगला व राखड़ पाट कर जमीन पर कब्जा ने खेल बिगाड़ दिया। चुनाव के वक्त अपने कांग्रेसियों पर भरोसा नही किया बल्कि इनकी निगरानी करने ऊपर अग्र बंधुओं की कमान लगा दी। 15 साल विधायक व मंत्री रहकर समाजों को तोडऩा व फूट कराना इनका काम रहा। ग्राम चुहिया में आदिवासी की जमीन खरीदने का मामला इनकी असलियत को सामने लाया। नवरात्रि के अवसर पर तुलसीनगर में डांडिया आयोजन में अमीर-गरीब का भेदभाव दिखाकर बता दिया कि वे जन नहीं धन को तवज्जो देते हैं। अब न तो नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी की तर्ज पर विधायक के फर्जी कार्यों पर विराम लग जायेगा।

हमेशा सच के साथ रहेगा ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क

हमने केवल राजस्व मंत्री के गलत कार्यों को जनता के बीच रखा है आगे भी जीतकर आए विधायक यदि गलत काम करेंगे या फिर जनता के हित को दरकिनार कर अपना हित साधने में जुटेंगे तो ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क उनके चेहरे से भी नकाब हटाने में पीछे नहीं रहेगा। क्योंकि ग्राम यात्रा की शुरुवात ही सच के साथ है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button