पं रविशंकर शुक्ल नगर मेन रोड के मामले में ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क की खबर का हुआ असर, निगम आयुक्त ने लिया तत्काल संज्ञान, मरम्मत कार्य शुरू

कोरबा – नगर निगम कोरबा की आयुक्त महोदया (I A S)ने लिया तत्काल संज्ञान वार्ड पार्षद के विरोध के बाद अधिकारियों को लगाईं फटकार तत्कालीन राहत के लिए जे सी बी मशीन से रोड़ का मरम्मत शुरू जल्द रोड़ निर्माण का दिया आश्वासन,,आप को बताते चलें आज सुबह से वार्ड क्रमांक 23 पं रविशंकर शुक्ल नगर में आम जनता के द्वारा नगर निगम के रवैए के विरोध स्वरूप श्रमदान किया गया और वार्ड पार्षद के तीखे प्रहार को देखते हुए नगर निगम की आयुक्त महोदया ने वार्ड पार्षद से फोन पर चर्चा करते हुए जल्द काम पूर्ण कराने का आश्वासन दिया
तथा निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल रोड़ की अभी मरम्मत कार्य कराईं जाए तथा जल्द रोड़ निर्माण कार्य शुरू कर जल्द पूरी कराएं ठेकेदार को हिदायत दी जाए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी
नवनियुक्त आयुक्त महोदया ने रविशंकर शुक्ल नगर के आम जनता की तकलीफ़ को समझा तो सही पर बेशर्म हो चुके नगर निगम के महापौर व शहर के सत्ता सीन नेताओं के निष्क्रियता के चलते पिछले 6माह से यहां की जनता जबरदस्त परेशानी का सामना करते आ रही है।
यही कारण है कि महापौर राजकिशोर के खुद के वार्ड में उनकी घोर विरोध हो रहा है अब जनता खुद समझ सकते हैं जिस महापौर का खुद के वार्ड में कार्य नहीं कर सकते वे कितना सक्रिय है जनता सब देख व समझ रही है ऐसे निष्क्रिय जन प्रतिनिधियों के कारण सरकार बदनाम होती है और होते रहेंगी