पट्टा वितरण में हो रही कांग्रेसी करण का पार्षदों ने किया कड़ी आपत्ति कहा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है , किसी व्यक्ति विशेष की नहीं राजस्व मंत्री व्यक्तिगत पट्टा नहीं दे रहे हैं,,, छत्तीसगढ़ की सरकार दे रही जिसपर छत्तीसगढ़ के सभी हितग्राहियों का अधिकार है,,

कोरबा – नगर पालिक निगम के भाजपा पार्षद दल ने कांग्रेसियों द्वारा पट्टा फॉर्म भरवाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर से शिकायत करते हुए तत्काल रोक लगाने आवेदन सौपा है ।
वहीं वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान ने भी इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है तथा निगम आयुक्त को इस विषय से अवगत कराया है पार्षद ने आम जनता को दलालो से बचकर रहने की अपील करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है यह राज्य सरकार की अच्छी योजना है
इसे हर वैध हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए इस योजना में किसी भी पार्टी विशेष या भेदभाव नहीं होनी चाहिए,, कांग्रेसी इसे कोरबा विधायक की व्यक्तिगत पट्टा वितरण करना बताते हुए पार्टी विशेष को ही लाभ दिलाने की बात सामने आ रही है जो पुरी तरह से ग़लत है ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए यह केवल सरकारी योजना है जिसे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पारित किया है
छत्तीसगढ़ के सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए,,, वहीं रितु चौरसिया ने बताया कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है जिसमें निगम के सरकारी व्यक्ति द्वारा ही पट्टा फॉर्म भरवारा जाना चाहिए लेकिन कांग्रेसियों द्वारा पट्टा फॉर्म भरवारा जा रहा है जिसे कांग्रेसीकरण करण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोटो की राजनीति और लाभ लेने की कोशिश की जा रही है,
भाजपा पार्षद दल द्वारा दिए ज्ञापन में बताया गया है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पट्टा वितरण का कार्य प्रगति पर है नगर निगम के 67 वार्ड में से 30 वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं जिन वार्डों में भाजपा के पार्षद हैं वहां पर उनकी उपेक्षा करते हुए पट्टा वितरण सरकारी कार्यक्रम को कांग्रेसीकरण किया जा रहा है पट्टा वितरण हेतु फॉर्म भरने का कार्य कांग्रेसियों के द्वारा या कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा या पूर्व कांग्रेस पार्षद के द्वारा कराया जा रहा है
और उनके अनुमोदन से ही अधिकारियों के द्वारा पट्टा में हस्ताक्षर करके उनके हाथों पट्टा का वितरण किया जा रहा है। अतः महोदय वार्ड पार्षद निर्वाचित जनप्रतिनिधि है उनकी उपस्थिति में और उनके देखरेख में ही पट्टा का वितरण होना चाहिए, कृपया व्यवस्था को ठीक करते हुए निगम के अधिकारियों कोउचित कार्यवाही करने का निर्देशित करे