छत्तीसगढ़
पंडित रविशंकर शुक्ला नगर निवासी मिलन सार कलेक्टर न्यायलय में पदस्थ उदय आदित्य नहीं रहे…..

रायपुर /कलेक्टर न्यायालय में वाचक के सहायक के रूप में पदस्थ पंडित रविशंकर शुक्ला निवासी सहायक ग्रेड 02 उदय कुमार आदित्य का निधन हो गया। स्वर्गीय उदय कुमार आदित्य का विगत 15 दिनों से स्वास्थ्य खराब था एवं अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके मौत की खबर से कलेक्टर न्यायालय एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार पोडी बाहर मुक्तिधाम में कल सुबह 11:00 बजे किया जाएगा