
बलरामपुुर जिले के शंकरगढ़ में कन्या स्कूल को बंद करने को लेकर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को छात्रों ने अपने परिजनों के साथ अपने स्कूल को बंद करने को लेकर विरोध जताया। छात्रों ने सरकार की ओर से मिलने वाली साइकिल को भी लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, कन्या शाला में साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पहुंचे हुए थे। इसी दौरान छात्रों ने विरोध जताते हुए साइकिल लेने से इनकार कर दिया।बता दें कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बदलने की प्रक्रिया चल रही। जिसे लेकर छात्रों ने अपना विरोध जताया और साइकिल लेने से इनकार कर दिया।