
पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. वित्त विभाग ने ये आदेश जारी किया है. अंशदायी पेंशन व्यवस्था के तहत कटौती खत्म करने का भी आदेश दिया गया है. इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को चिट्ठी भी लिखी गई है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने 9 मार्च को बजट भाषण में ओल्ड पेंशन लागू किए जाने का ऐलान किया था.
बता दें कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का फायदा राज्य के 3 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ शासन ने योजना शुरू करने से पहले एक अध्ययन दल राजस्थान भेजा था। इन अधिकारियों ने राजस्थान शासन के वित्त विभाग के अफसरों से योजना पर चर्चा के बाद एक रिपोर्ट बनाई थी. इस सिलसिले में आठ अप्रैल को लिखे पत्र को सोमवार (Monday) को विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं