
नारायणपुर। बस्तर के नारायणपुर जिला मुख्यालय से 74 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ इलाके के ग्राम कोडोली में 50 वर्षीय महिला माशे बाई कुछ दिनों से बीमार थी. महिला के शरीर में असहनीय दर्द और हाथ पैर में सूजन था. बीमारी से पीड़ित महिला को सड़क खराब होने के कारण 108 के कर्मचारी और परिजन कांवड़ के सहारे 7 किलो मीटर पैदल चले.