छत्तीसगढ़

लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में मंत्री लखन लाल देवांगन ने शुरु किया धुंआधार प्रचार प्रसार

0 पाली और आरपी नगर में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री देवांगन

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में धुंआधार प्रचार प्रसार रविवार से शुरु किया।
मंत्री श्री लखन लाल देवांगन पाली मंडल द्वारा पाली में आयोजित कार्यकर्ता प्रवेश सम्मलेन में भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के पास न तो नीति है और न नीयत, पांच साल पहले जनता ने इनको सम्मान दिया था, लेकीन उस सम्मान के ऐवज में जनता को सिर्फ धोखा ही मिला। उन्होंने कहा की पांच साल से कोरबा की सांसद गायब रही, पूरे कोरबा लोकसभा की जनता को बताने के लिए उनके पास एक भी उपलब्धि नहीं है। जब –जब कांग्रेस जीती है तब तब विकास रुक गया । मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी जहां भी प्रचार के लिए जाएं वहा उनसे पूछे की 5 साल में उन्होंने क्या किया।
श्री देवांगन ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार को अभी तीन महीने ही हुए है, और अभी तक कई बड़ी घोषणा की शुरूआत की जा चुकी है, जबकि कांग्रेस अपने एक भी घोषणा को पांच साल में पूरी नहीं कर सकी थी। यही वजह है की प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा की प्रचंड वोटो के साथ जीत होगी।

0 कांग्रेसियों का इतनी अधिक संख्या में पार्टी छोड़ना बता रहा कांग्रेस पार्टी अब खत्म होने की और

रविवार देर शाम राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 2 में कोसाबाड़ी मंडल द्वारा आयोजित सम्मेलन में भी अधिक संख्या में कांग्रेस और अन्य दलों के पदाधिकारी भाजपा में प्रवेश किए। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की इतनी अधिक संख्या में लोग कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं, इससे स्पष्ट है की पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाएं जन जन तक पंहुच रही है। लोगों को पता है की देश का विकास कोई कर सकता है वो भाजपा की सरकार ही कर सकती है। आने वाले वर्षों में कांग्रेस पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने प्रवेश करने वाले सदस्यों का स्वागत कर चुनाव में पूरी तन्मयता के साथ जुट जाने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button